कुश्ती प्रतियोगिता में विजय हुए खिलाड़ियों का स्वागत किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने कुश्ती में जीतकर आये खिलाड़ियों व 22 जनवरी को श्रीराम जन्म भूमि से मंदिर उद्घाटन के अक्षत कलश के लिए निमंत्रण देने आने वालो का भजनों व पूजन कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया । इस अवसर पर बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के सदस्यों द्वारा आए अतिथियों का स्वागत किया ।
मौके पर महामंडलेश्वर ललितानंद , महाराज भारत माता मंदिर, RSS से खंड संचालक डॉ अशोक कुमार , भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज जखमोला , बजरंग दल विभाग संयोजक नरेश ,भावना ठाकुर विभाग संयोज़िका देहरादून दुर्गा वाहिनी, हरिद्वार जिला संयोजिका नेहा ठाकुर दुर्गा वाहिनी, प्रांत सह संयोजिका प्रिया सिंह , दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल ऋषिकेश जिला सह संयोजक जयंत सैनी, ऋषिकेश जिला सह सुरक्षा प्रमुख वैभव पाल,
ऋषिकेश जिला धर्माचार्य प्रमुख, पुरषोत्तम कोठरी, श्यामपुर प्रखंड सह मंत्री धर्मेंद्र ग्वाड़ी, श्यामपुर प्रखंड संयोजक गौरव सेन, श्यामपुर प्रखंड सत्संग प्रमुख हरिओम कुशवाहा, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख अक्षय त्यागी, हरिपुर खंड सह संयोजक सूरज राजपूत सहित अन्य मौजूद रहे ।