एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष प्रत्याशी उर्मिला प्रदीप राणा एवं सभासदों के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की कांग्रेस की अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी उर्मिला प्रदीप राणा एवं सभी सभासद प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का ढालवाला में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद रिबन काटकर उद्घाटन किया है । इस मौके पर सभी सभासद प्रत्याशियों के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ढालवाला में कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी उर्मिला प्रदीप राणा सहित सभी 11 सभासदों के लिए चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के बाद रिबन काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं व जनता को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी लोग अध्यक्ष पद के लिए पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी उर्मिला प्रदीप राणा सहित सभी सभासदों के पक्ष में मतदान करें। इसके साथ ही उन्होंने ऋषिकेश, देहरादून, डोईवाला और मुनिकीरेती-ढालवाला में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश, मुनिकीरेती, ढालवाला क्षेत्र चारधाम का मुख्य द्वारा है। यहां पर सरकार ने कोई भी विकास कार्य नहीं किए हैं मगर जगह-जगह शराब की दुकानें जरूर खोल दी है। जिसका असर युवा पीढ़ी पर पढ़ रहा है और महिलाओं और बुजुर्गों का बाजार एवं सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई समस्याएं है। कहा कि भाजपा द्वारा जनता से झूठे वादे कर सत्ता में बैठी है। कहां कि कहीं सीवर लाइन की समस्या है तो कहीं लोग बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं से जुझ रहे हैं। कहा कि आज बढ़ती महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए देने बात कह कर केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई पर आज तक किसी के खाते में 15 लाख रुपए तो दूर एक रुपए भी नहीं आया है। जिससे साफ लगता है की भाजपा झूठ बोलकर केवल सत्ता में काबिज रहना चाहिए है। उन्होंने सभी लोगों से 23 जनवरी को मुनिकीरेती-ढालवाला के साथ ही ऋषिकेश, डोईवाला, देहरादून, तपोवन सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्यशियों को वोट देने की अपील की है। पूर्व विधायक ओमगोपल रावत ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार के खिलाफ बोलते हुए कहा कि भाजपा झूठ पर झूठ बोल कर जनता को गुमराह करती है। कहा कि विकास के नाम पर कोई काम नहीं करती है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की थी कि जो भी नई नगर पालिका व नगर पंचायत बनेगी उनसे 10 साल तक टैक्स नहीं लिया जाएगा मगर शासनादेश होने के बावजूद भी यह जनता से टैक्स वसूल कर रहे हैं जो कि गलत है। कहा कि पानी और बिजली के बिल भी लोगों के बढ़कर आ रहे हैं।

जोकि 50-50 हजार रुपए तक है। जिससे लोग खासे परेशान हैं उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र की कई समस्याओं से जनता को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का समाधान केवल कांग्रेस ही कर सकती है। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी उर्मिला प्रदीप राणा एवं सभी 11 सभासदों के पक्ष में लोगों से वोट देन की अपील की। इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, जगमोहन सिंह भंडारी, राजेंद्र सिंह राणा, राजेंद्र गुसाई, दुर्गा राणा, दिनेश भट्ट, भास्कर खैरोला, प्रदीप राणा, उमेश सिंह, किशोर सिंह रावत, आशीष रणाकोटी, राकेश गुसाई, ‌पूजा, पुरषोत्तम भट्ट, गुरु चौहान, लक्षमण राजवर अनिल, बबिता रमोला, गजेंद्र सजवाण, सरस्वती जोशी, विनोद, मीनू चौहान, मंजू रावत, अजय रमोला, सुमन गुसाई सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button