एसडीआरएफ, उत्तराखण्ड पुलिस को ओएनजीसी ने सीएसआर के माध्यम से सौंपे रेस्क्यू उपकरण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) ।एसडीआरएफ वाहिनी जॉलीग्रांट में आयोजित कार्यक्रम में ओएनजीसी के सीएसआर के तहत 2 रेस्क्यू राफ्ट, 24 लाइफ जैकेट, 24 हेलमेट, 24 स्टैंडर्ड पैडल्स एवं अन्य रेस्क्यू उपकरण प्रदान किए गए है । इस अवसर पर सेनानायक एसडीआरएफ, अर्पण यदुवंशी ने कहा ओएनजीसी का यह योगदान आपदा प्रबंधन कार्यों को और अधिक कुशल व प्रभावी बनाएगा। ये उपकरण बचाव कार्यों में बड़ी भूमिका निभाएंगे और राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेंगे । आर.एस. नारायणी, कार्यकारी निदेशक, ओएनजीसी ने कहा ओएनजीसी अपने सीएसआर प्रयासों के तहत समाज की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। यह सहयोग एसडीआरएफ की सेवाओं को और सशक्त करेगा। मंच का संचालन निरीक्षक प्रमोद सिंह रावत द्वारा किया गया । जिनके द्वारा वर्तमान में एसडीआरएफ द्वारा किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशनों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ओएनजीसी के अधिकारीगण चन्दन सुशील साजन (महाप्रबंधक/इंचार्ज सीएसआर), कमल सिंह रावत (प्रोजेक्ट डायरेक्टर), अवनीश यादव (मुख्य प्रबंधन सीएसआर), डी.डी. सिंह (प्रबंधक सीएसआर), के. अरुण कुमार सिंह एवं एल. मोहन लखेड़ा उपस्थित रहे। बता दे कि इसमें शिवालिक एजुकेशनल सोशल वेलफेयर एंड ह्यूमन रिसोर्स सोसाइटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संस्था के अध्यक्ष उत्तम रावत और सचिव कुलदीप नेगी ने इस परियोजना को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। मौके पर उपसेनानायक स्वप्न किशोर सिंह, सहायक सेनानायक शांतनु पराशर, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत, निरीक्षक जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण, निरीक्षक कविंद्र सजवाण, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय रयाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।