चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
ऋषिकेश । चारधाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश पुलिस की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है । एसएस आई उत्तम रमोला व टीआई अनवर खान अमित राणा रविंद्र कुमार पुलिस टीम द्वारा चार धाम यात्रा व वीकेंड पर लगने वाले जाम को लेकर पुलिस ने जाम लगने वाली सभी जगह जैसे नेपाली फार्म श्यामपुर चौकी मनसा देवी फाटक नंदा देवी चौक नटराज चौक पर होल्डिंग बोर्ड लगाए गए हैं ताकि आने वाले चारधाम यात्रा व वीकेंड पर यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े अक्सर आने वाले यात्री रास्तों का ज्ञान न होने की वजह से गलत रास्तों पर गाड़ी ले जाते हैं । जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले ही ऋषिकेश पुलिस द्वारा पूर्ण रूप से कोशिश की जा रही है कि किसी भी प्रकार का शहर में जाम ना लगे और यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कतो का सामना न करना पड़े ।