बारिश को लेकर प्रशासन अर्लट किया स्थलीय निरीक्षण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । एसडीएम ऋषिकेश, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने आज संयुक्त रूप से गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों, घाटों, चंद्रभागा नदी किनारों का स्थलीय निरीक्षण किया व स्थानीय पुलिस प्रशासन व जल पुलिस व आपदा राहत दल को गंगा तटों पर लागतार गस्त कर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सचेत करने व लगातार अनाउंसमेन्ट के निर्देश दिए है । कहा कि पहाड़ों पर हो रहे अत्यधिक बारिश के कारण गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है । बता दे मानसून व भारी बारिश को देखते हुए पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे।ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर के काफी नजदीक।
जल पुलिस व आपदा राहत दल द्वारा लगातार अनाउंसमेन्ट कर नदी किनारे ना जाने की सलाह दी जाए। चंद्रेश्वरनगर, मायाकुंड, त्रिवेणी घाट परिसर व गंगा विहार आस्था पथ पर पैदल गस्त कर लोगों को सावधान किया जाए। पुलिस, प्रशासन, जल पुलिस टीम व आपदा राहत दल को लगातार संवेदनशील स्थानों में गस्त व क्षेत्र में बने रहने के भी निर्देश दिए है ।