एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

आन्तरिक सम्पर्क मार्गों के निर्माण को 10.50 लाख की घोषणा की

 

रायवाला ( राव शहजाद ) । ग्राम पंचायत जोगीवालामाफी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों के आग्रह पर रीना रमन राँगड जिला पंचायत सदस्य साहबनगर के द्वारा आन्तरिक सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 10.50 लाख की जिला पंचायत निधि देने की घोषणा की है। जिससे ग्राम सभा साहबनगर से जोगीमाफी को जोडने वाली लगभग 350मीटर सी सी सड़क का निर्माण किया जाएगा । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रीना रमन रांगड़ ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास करने की है ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सी कॉलोनिया ऐसी है जहां सड़कों तथा शिविर नालियों की हालत बहुत खराब थी और मै प्रयास कर रही हूं कि आने वाले समय में सभी क्षेत्रों में सड़क तथा शिविर की उचित व्यवस्था हो सके हम पूरी इमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं । कहा कि हमारी प्राथमिकता सभी क्षेत्रों में पूर्ण गुणवत्ता के साथ बिना किसी भेदभाव के कार्य करने की है मैंने सदैव आपकी अपेक्षाओं में खरा उतरने का प्रयास करूंगी इस मौके पर समाजसेवी रमन राँगड ने कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियो के आशीर्वाद व सहयोग से ही आज हम आप लोगों की सेवा कर दिन रात जनसमस्या निवारण हेतु प्रयास कर रहे हैं क्योंकि जिला पंचायत का बजट बहुत सीमित होता है । वही ग्राम सभा जोगीवालामाफी के सम्पर्क मार्ग के लिए जिला पंचायत निधि देने के लिए ग्राम प्रधान जोगीवाला माफी सोबन सिंह कैन्तुरा ने समस्त ग्रामवासियों की ओर से जिला पंचायत सदस्य आभार प्रकट किया है ।

 

मौके पर उपप्रधान हुकम सिह राँगड , क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री , समाजसेवी शैलेंद्र रांगड़ , भरत सिंह , सनोज पैन्यूली , सरोप सिंह भन्डारी , अनिल भट्ट , सुमित बिष्ठ, आरती नौटियाल , अंजू देवी, कविता जगूड़ी , विजयलक्ष्मी पैन्यूली , गौरव कंडियाल ,अंबर गुरुंग सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button