Blog

पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का किया खुलासा

पुलिस ने ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का किया खुलासा

ऋषिकेश । 9 फरवरी को इन्द्रजीत सिंह पुत्र पवित्र सिंह, निवासी 06 प्रगति विहार ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी कि अज्ञात चोरों ने वाहन संख्या यू0के0- 07-सीए-5076 से टापस कैचप की पेटियाँ एंव अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0स0 70/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना का खुलासा व चोरों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने कोतवाली ऋषिकेश में पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को तीन अभियुक्तों शाहरूख 22 वर्ष पुत्र ताहिर निवासी ग्राव पटनी थाना चिलकाना,जिला सहारनपुर उ0प्र0, हाल पता ग्राम/कस्बा भगवानपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, रउफ 32 वर्ष पुत्र तालिब निवासी ग्राव पटनी उपरोक्त, शाहरूख 33 वर्ष पुत्र ताहिर निवासी ग्राम पटनी उपरोक्त को आईडीपीएल क्षेत्र से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है और तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज किया। पुलिस टीम में अपर उनि मनोज रावत, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार, दुष्यन्त कुमार व अनिल पयाल शामिल थे।

Related Articles

Back to top button