20 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए किया शुल्क वितरित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 20 छात्र छात्राओं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के लिए शुल्क वितरित किया गया । समिति के संस्थापक डीबीपीएस रावत ने कहा कि वह निरंतर जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने इस संस्था की स्थापना की है जिसका उद्देश्य बच्चों की शिक्षा दीक्षा को आगे बढ़ाना है और साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को सदैव माता-पिता और गुरु का सम्मान करना चाहिए, साथ ही बताया कबकेवल पढ़ाई और पढ़ाई ही आपकी तरक्की के रास्ते खोल सकती है तरक्की के लिए और उन्नत भविष्य के लिए कोई भी शॉर्टकट रास्ता नहीं है। इसलिए सदैव ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से शिक्षा पथ पर आगे बढ़ते रहें, इस अवसर पर संस्था के द्वारा हाई कोर्ट नैनीताल के एडवोकेट मुकेश कपरूवान को सम्मानित किया गया ।
मौके पर पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रधानाध्यापक शिवेंद्र ध्यानी, सुरेंद्र नेगी,ओम प्रकाश गुप्ता, पार्षद संजय प्रेम सिंह बिष्ट, रंजन अंथवाल,, राम सिंह पवार, यजवीर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।