205 लोगो ने उठाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । चंद्रेश्वरनगर स्थित मध महेश महादेव योग आश्रम प्रांगण में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन द रा फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया है । रविवार को आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन दारा फाउंडेशन की प्रेजिडेंट डॉ मोनालिसा सिंघल एवं डॉ अर्पित सिंघल एवं समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने सँयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर नेगी आई केयर सेंटर के निदेशक डॉ राजे नेगी ने अपने सहयोगी मनोज नेगी के साथ एवं डेंटल केयर क्लिनिक की डॉ साक्षी कांडपाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर दो से अधिक रोगियों का निःशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण निशुल्क परीक्षण दवाइयां वितरण सहित किया। इस अवसर पर डॉ राजे नेगी ने बताया कि एक दर्जन से अधिक रोगियों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिनका मोतियाबिंद ऑपरेशन परमार्थ निकेतन के स्वामी सुखदेवानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल में निशुल्क किया जाएगा। इसके अलावा दंत चिकित्सक डॉ साक्षी कांडपाल उपस्थित सभी मरीजो को दांतो को स्वस्थ एवं मजबूत बनाये रखने हेतु आवश्यक जानकारी दी। द रा फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ मोनालिसा सिंघल ने बताया कि उनके फाउंडेशन के माध्यम से लगातार क्षेत्र में प्रतिमाह निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि जरूरतमंद लोगों को सही समय पर उचित इलाज मुहैया कराया जा सके ।

इस अवसर पर फाउंडेशन से जुड़े शिवा,संगीता राठौर,राहुल राठौर,गोपाल साहू,शालिनी,मनोज नेगी,दीपक बजेठा,प्रिया,कंचन ने सहयोग किया।



























