Blog

श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में निःशुल्क बहु-विशेषज्ञता सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

रायवाला ( राव शहजाद ) । श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्पर्श हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के सहयोग से एक निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरन लगभग 300 ने शिविर का लाभ उठाया । सोमवार को छिद्रवाला स्थित श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित शिविर का उदेशय विद्यालय के छात्र छात्राओं , उनके अभिवावको तथा स्टाफ सदस्यों को निःशुल्क गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सीय जाँच व परामर्श उपलब्ध करना हैं , शिविर में आधुनिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धितिओ का सामजस्य पूर्ण समावेश करते हुए निम्नलिखित सेवाएं प्राप्त की गई हैं। सामान्य शारीरिक स्वास्थ्य जाँच, मौखिक एवं दन्त स्वस्थ्य जाँच, रक्त समूह ( ब्लड ग्रुप ) जाँच, नेत्र जाँच आदि विभिन्न प्रकार के जाँचो का आयोजन किया गया। इस शिविर में आये बच्चो व अभिभावकों का पंजीकरण कर जाँच परिक्रिया सुगम बनाने हेतु अलग अलग विभागो जैसे ( दन्त जाँच, नेत्र जाँच, रक्त जाँच, सामान्य स्वास्थय) में भेजा गया ।

 

बाइट : चेतन गोड़ एडमिशन इंचार्ज स्पर्श हिमालय यूनिवर्सिटी

 

बाइट : स्वाति पांडेय प्रधानाचार्या श्री साई बाबा इंटरनेशनल स्कूल

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 30;

स्पर्श हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के प्रमुख प्रबंधन विभाग चेतन गौड़ ने बताया की यह न केवल तात्कालिक स्वास्थ्य जांच का माध्यम है, बल्कि एक ऐसी स्वास्थ्य शिक्षा का अवसर है जो दीर्घकालिक सकारात्मक प्रभाव छोड़ेगा। इसी क्रम मे समय समय पर शिविर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाता है , जिससे आमजन को विभिन्न जानकारियां मिलती है। शिविर में डॉक्टर उर्वशी (दन्त चिकित्सक), डॉक्टर श्रीमंत ( बी0 ए0 ऍम0 एस0 प्राध्यापक पंच कर्म विभाग) एवं सहायक चिकित्सक एवं तकनीशियन दल, सामान्य जाँच बीपी माप ने बच्चो व अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। वही दन्त स्वास्थय जाँच शिविर में दांतो एवं मसूड़ो की विस्त्रित जाँच, उचित ब्रश करने की तकनीक, दांतो के देखभाल अन्य सामान्य स्वास्थ्य जाँच शिविर में रक्त चाप ( बी० पी० मापन ), शारीरिक तापमान जाँच, आहार निंद्रा व दिनचर्या से सम्बंधित प्रारंभिक परामर्श अन्य ब्लड ग्रुप टेस्टिंग में फिंगरप्रिंट विधि द्वारा रक्त समूह जाँच आदि एवं स्वछता पर जानकारी साझा की गई । विद्यालय के प्रधानचार्या स्वाति पांडेय ने हिमालयीय आयोजित मेडिकल कॉलेज से आये सभी डॉक्टरों, तकनीकी विशेषज्ञो सहित पूरी टीम का धन्यवाद् कर उन्होंने सभी से नशे से दूर रहने की भी अपील की है।

Related Articles

Back to top button