द्वितीय शिवा धौंडियाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया
रिपोर्ट :. राव शहजाद
रायवाला । प्रतीतनगर में क्रिकेट मैच टूनामेंट का आयोजित किया गया। इस दौरान टूर्नामेंट में खिलाड़ियों में काफी उत्साह था । शुक्रवार को रायवाला प्रतीतनगर के मिनी स्टेडियम मैदान में समेशर स्पोर्ट्स क्लब के द्धारा द्वितीय शिवा धौंडियाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार , थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान एवं जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने सयुक्त रूप से क्रिकेट मैच टूनामेंट का विधिवत शुभारंभ किया है । बता दे कि टूर्नामेंट 15 दिवसीय चलेगा , आज का मैच जायका 11 ओर श्यामपुर 11 के सहित अन्य टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें श्यामपुर 11 विजय रही । रायवाला थानाध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने बताया कि टूर्नामेंटों का होना अति आवश्यक है, ऐसे कार्यक्रमों के आयोजित होने से युवा पीढ़ी का मनोबल बढ़ता है, वह अच्छा प्रदर्शन करते है । मौके पर उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत , अपर उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार , अजय गिहार , राज्य आंदोलनकारी चंद्रकांता बेलवाल , मुकेश रयाल ,राव शादाब , मुरसलीम सलमानी , सूरज राय , मंनोज पंवार , वंश कंडवाल , अजय रयाल , अमित पटवाल , गणेश भारद्वाज , हिमाशु बिष्ठ अन्य मौजूद रहे ।