एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

अंकुर पब्लिक स्कूल परिसर में किया कार्यक्रम आयोजित

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल ने 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया है । विद्यालय में इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के सरकार के दृष्टिकोण को रेखांकित की है। गुरुवार को अंकुर पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कविता सकलानी ने मुख्य अतिथि में रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री नवदीप कौर ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देकर स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने कहा कि अंग्रेजों की 100 वर्षो की गुलामी के बाद भारत की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा अपने प्राणों की कुर्बानी दी गई है। जिसके पश्चात देश को आजादी प्राप्त हुई है। हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं भूलना चाहिए जिनके द्वारा संघर्षों के उपरांत देश को आजाद कराने में सफलता प्राप्त हुई ।

मौके पर प्रधानाचार्या नवदीप कौर , आशिमा , आरती , अलीशा , चेस्टा , गोल्डी , किटी , प्राची ,प्राची प्रजापति ,पीया ,मानसी , रितिका अरोड़ा , रितिका ओबेरॉय , रुचि ,जसलीन , सृष्टि , शिवानी , सुनीता ,सुनीता पाण्डेय , स्वाति , तानिया , ट्विंकल , वीना अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button