एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

मुनिकीरेती पुलिस ने क्षेत्र के होटल स्वामियों, संचालकों तथा राफ्टिंग संचालकों के साथ की गोष्ठी

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मुनिकीरेती पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के निर्देश पर थाना क्षेत्र के होटल संचालकों, होटल स्वामियों व राफ्टिंग संचालकों के साथ थाने में बैठक आयोजित की। बैठक में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने सभी होटल संचालकों तथा स्वामियों को अपने होटल में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए, होटल में काम करने वाले कर्मचारियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने को कहा, होटल में आने वाले गेस्ट की विजिटर रजिस्टर में पूर्ण प्रविष्टियां अंकित कराए जाने के लिए कहा, होटल में आने वाले विदेशियों की सूचना (form C) समय से स्थानीय अभिसूचना इकाई तथा पुलिस थाना को दिए जाने के लिए कहा, होटल संचालकों को होटल में मादक पदार्थों का सेवन तथा अवैध गतिविधि न कराए जाने के निर्देश दिए, थाना क्षेत्र के किसी भी होटल में कोई भी घटना घटित होने पर सूचना तत्काल थाने पर दिए जाने के निर्देश दिए, थाना क्षेत्र के समस्त राफ्टिंग संचालकों को राफ्ट की सूची तथा कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध कराए जाने तथा राफ्टिंग गाइड और हेल्पर का शत प्रतिशत सत्यापन कराने को कहा, राफ्टिंग संचालकों को राफ्ट संचालन के समय गाइडों तथा हेल्परों को मादक द्रव्यों का सेवन न किए जाने की हिदायत दी है ।

राफ्टिंग संचालन में संचालकों को प्रशिक्षित गाइड व हेल्पर को रखने भी की हिदायत दी, राफ्ट संचालकों को स्टार्टिंग पॉइंट/एंडिंग पॉइंट से राफ्ट का संचालन के लिए अवगत कराया, निर्माणधीन होटल में कार्यरत ठेकेदारों/मजदूरों का सत्यापन कराए जाने की होटल स्वामियों को हिदायत दी। मौके पर होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा राफ्टिंग संगठन के पदाधिकारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मुनिरेती, सभी चौकी प्रभारी तथा उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button