मुख्यमंत्री ने प्रदेशहित में विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
देहरादून ( राव शहजाद ) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत निर्मित लक्ष्मी आवास योजना शिकारपुर, रूड़की, हरिद्वार के भवनों के 101 लाभार्थियों को चाबी सौंपी साथ ही प्रदेशहित में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस दौरान राज्य में प्रतिमाह 100 यूनिट तक विद्युत खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की, जिसमें उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए यह मानक 200 यूनिट तक होगा। इस योजना के माध्यम से 11 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर पिटकुल की ए.डी.बी. वित्त पोषित 5 परियोजनाओं एवं यूपीसीएल की परियोजनाओं गढ़वाल और कुमांऊ क्षेत्र में केन्द्र पोषित आर.डी.एस.एस. योजना के अन्तर्गत 16 लाख स्मार्ट मीटरों के स्थापना के कार्य व देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की विद्युत लाईनों को भूमिगत किये जाने वाले कार्यों का शुभारंभ किया है ।