नशे के सौदागरों के खिलाफ होगी सख्त कारवाई : एसएसपी टिहरी
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । टिहरी गढ़वाल के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी आयुष अग्रवाल ने अपनी प्राथमिकताए बताई है। सोमवार को एसएसपी टिहरी मुनिकीरेती थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया की क्षेत्र में टपे बाजी व चोरियों को रोकने के लिए होटलों, किरायेदारों में सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। कहां की इस को लेकर थाना स्तर पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली गई। पुलिस को क्षेत्र में नशा व चोरियों की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। टपे बाजी व नारकोटिक्स के मामले सामने आए जिन्हें रोकने के लिए एसओजी को और मजबूत किया जाएगा। अगर इसमें भी कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता होगी तो वह भी किया जाएगा। उन्होंने मुनिकीरेती क्षेत्र से तपोवन तक लगने वाले जाम को लेकर कहा कि इसे सही करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुनिकीरेती में राफ्टिंग का एंडिंग पॉइंट होने के कारण ज्यादा जाम की समस्या पैदा हो रही है। मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन नीम बीच में राफ्टिंग पॉइंट को एंडिंग पॉइंट बनाने की किस दिशा में क्षेत्र का भ्रमण कर चुकी हैं। जिलाधिकारी के स्तर पर मामला बिचाराधीन है। पुलिस प्रशासन की ओर से भी इस पर उचित संभावनाएं तलाशी जाएंगी ।
मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अस्मिता ममगाई, प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह , वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडेय सहित अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।