एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

हरिपुर : गंगा में डुबी दो सगी बहने एसडीआरएफ ने चलाया सर्चिंग अभियान

भाई को बचाने के लिए बहनों ने लगाई थी छलांग

रायवाला । थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला में गीता कुटीर आश्रम के पास अपने भाई को बचाने के लिए दो नाबालिक किशोरियां साक्षी उम्र 15 वर्ष और वेश्नवी उम्र 13 वर्ष नदी की तेज धारा की चपेट में आ गई और बह गई। जबकि भाई बच गया। यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि आज सुबह 11:30 के लगभग यह तीनों भाई गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट पर नहाने गये थे। तभी इनका भाई नदी में बहने लगा। भाई को बचाने के लिए दोनों बहने ने नदी में छलांग लगा दी। भाई तो बच गया मगर दोनों बहने नदी में बह गए। दोनों बहनों की खोजबीन के लिए टीम का नदी में सर्च अभियान जारी है। बता दे एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम द्वारा घटना स्थल पर सभी संभावित स्थानों पर सघनता से डाइविंग की गई , डूबे लड़कियों का कुछ पता नही चला, नदी में पानी का बहाव अत्यधिक होने के कारण आगे बहने की आशंका पर टीम द्वारा राफ्ट से आगे भीमगोड़ा बैराज तक सर्च किया जा रहा है । कल डूबे किशोर दीपेश की तलाश में एसडीआरएफ टीम सर्च कर रही है।

Related Articles

Back to top button