मुनिकीरेती पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
56 मकान मालिकों का 5 लाख 60 हजार का किया चालान
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी आयुष अग्रवाल ने निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ढालवाला क्षेत्र में आनद विहार, सकलानी मौहल्ला, मित्र विहार, राजीव ग्राम, चौदह बीघा, वार्ड 09 नंबर, वार्ड नंबर 10 में आज सुबह 6 बजे से सत्यापन अभियान चलाया। जिसमें टीम A- SSi योगेश पाण्डेय के नेतृत्व में, टीम B- चौकी प्रभारी कैलाश गेट si किशन चंद देवरानी के नेतृत्व में, टीम C-चौकी प्रभारी ढालवाला si आशीष शर्मा के नेतृत्व में,टीम D- चौकी प्रभारी तपोवन si प्रदीप रावत के नेतृत्व में बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के तहतक्ष 74 लोगों का भौतिक सत्यापन किया जबकि मकान 56 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न करवाने पर 10-10 हजार रुपए 5 लाख 60 हजार रुपए के चालान किए है ।
थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि पूर्व में भी कई बार किरायदारों का सत्यापन चलाया गया है और मकान मालिकों अपने किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए जागरूक किया गया है। फिर भी मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगे भी ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शिवपुरी मनोज ममगाई, चौकी प्रभारी भद्रकाली जितेंद्र कुमार, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत शामिल रहे।