Blog
हरिद्वार पुलिस ने वारंटी दबोचा
हरिद्वार ( राव शहजाद ) । हरिद्वार पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो की शत प्रतिशत तामील कर न्यायालय द्वारा जारी वारंटो की तामील में थाना कनखल पुलिस द्वारा एक वारण्टी को पकड़ा है। वारंटी की पहचान राजू टाईगर पुत्र राजपाल निवासी अजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक ललित मोहन , हेड कॉन्स्टेबल शूरबीर सिहं शामिल थे ।