Blog

निवर्तमान महापौर की देखरेख में तीन बूथों का हुआ गठन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भाजपा संगठन पर्व संगठनात्मक चनाव 2024 के अवसर पर निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं बतौर शक्ति केंद्र चुनाव अधिकारी ने जीवनी माई शक्ति केंद्र पर बूथ संख्या 33,34 और 35 की चुनाव प्रक्रिया कर बूथों का गठन किया है । प्रक्रिया के दौरान रविवार को तीन बूथों का गठन किया गया। बूथों के गठन करते समय उपस्थित बूथ के सम्मानित स्थानीय निवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान अनिता ममगाईं ने कहा पन्ना प्रमुख बनने के लिए कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह देखने को मिला । यह भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्र जन कल्याण की नीतियों से लोग बहुत प्रभावित है। फिर चाहे आमजन मानस हो या फिर पार्टी कार्यकर्ता। वह आज भाजपा का पन्ना प्रमुख बनने के लिए उत्साहित है। इस दौरान उन्होंने कहा, मुझे बूथ अध्यक्षों पर पूर्ण विश्वास है। जन सेवा की जो राष्ट्र प्रथम की जो भावना है।उस भावना को सर्वप्रथम रख कर आप लोग जन सेवा करेंगे।

 

 

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है। इसमें अनुशासित सिपाही की तरह आप काम करेंगे और जो दायित्व आपको सौंपा है उसको बखूबी निभाएंगे। संगठन को मजबूत करेंगे। मौके पर मंडल चुनाव अधिकारी राजीव गुप्ता, मंडल महामंत्री पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा और शक्ति केंद्र संयोजक निवृतमान पार्षद प्रभाकर शर्मा मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button