Blog

केवी में एडोलसेंस गर्ल्स कार्यक्रम का किया सफल आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पीएम श्री योजना के अंतर्गत केवी रायवाला में एडोलसेंस गर्ल्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम 2 दिसंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक चला । इस दौरान कक्षा 5 से 8 तक की छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावों के बारे में जागरूक किया गया । मेंस्टुपीडिया नामक विशेष कॉमिक बुक के माध्यम से छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं और स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया गया। प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने छात्राओं को कॉमिक बुक वितरित करते हुए मासिक धर्म स्वच्छता को अपनाने और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना था, जिससे वे अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सचेत रह सकें। कार्यक्रम का संचालन अलका नेगी द्वारा किया गया। यह पहल छात्राओं और शिक्षकों के बीच सकारात्मक संवाद को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सफल रही। मौके पर रुचि, सुश्री उमा चौधरी, और सुश्री मीणा ने कक्षाओं में छात्राओं से चर्चा कर उनके सवालों के जवाब दिए और विषय को सहज और प्रभावी तरीके से समझाया ।

Related Articles

Back to top button