Blog

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की अधिसूचना की गई जारी , ऋषिकेश सीट हुई आरक्षित , हरिद्वार समेत 4 सीटे महिला आरक्षित

देहरादून ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले आरक्षण सूची जारी होते ही राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों में चर्चा तेज हो गई है। ऋषिकेश में मेयर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। जबकि स्वर्गाश्रम जौंक में नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट महिला आरक्षित की गई है। बता दे उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनावों की तैयारियों के तहत शहरी विकास विभाग ने 11 नगर निगमों के नगर प्रमुख पदों पर आरक्षण की सूची जारी की है। उक्त सूची उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959 और अन्य संबंधित नियमों के तहत प्रस्तावित की गई है। इस अधिसूचना का उद्देश्य विभिन्न वर्गों को नगर निगमों में प्रतिनिधित्व देना है। शासन ने यह सूची सामाजिक संतुलन और राजनीतिक भागीदारी को ध्यान में रखते हुए तैयार की है. प्रस्तावित आरक्षण में अनुसूचित जाति (एससी), अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी), महिला और अनारक्षित श्रेणियां शामिल हैं। वही शहरी विकास विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार 11 नगर निगमों के नगर प्रमुख पदों का आरक्षण निम्न प्रकार है। देहरादूनः अनारक्षित , ऋषिकेशः अनुसूचित जाति , हरिद्वारः अन्य पिछड़ी जाति (महिला) , रुड़की: महिला , कोटद्वारः अनारक्षित ,श्रीनगर गढ़वालः अनारक्षित , रुद्रपुरः अनारक्षित , काशीपुरः अनारक्षित , हल्द्वानीः अन्य पिछड़ी जाति ,पिथौरागढ़ः महिला ,अल्मोड़ाः महिला हुई है।

Related Articles

Back to top button