मेयर पद के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र मोघा ने की जोरदार दावेदारी
ऋषिकेश । नगर निगम में लंबे वर्षों बाद मेयर पद को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने पर समाज से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह तथा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आभार प्रकट किया है । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया गया। मेयर पद के प्रत्याशी सुरेंद्र मोघा ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर शहरी विकास मंत्री का आभार प्रकट किया है । कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव अनुसूचित जाति समाज को आगे बढ़ने का काम किया है। इसी क्रम में प्रदेश की धामी सरकार ने भी अनुसूचित जाति समाज का मान सम्मान बढ़ाया है।
बाइट । सुरेंद्र मोघा प्रत्याशी मेयर
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समाज के व्यक्ति को मेयर जैसे पद पर सुशोभित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अनुचित समाज सदैव धामी सरकार का ऋणी रहेगा। मौके पर मीरा मोघा, अनमोल मोघा , नवीन पांडेय , सतपाल सैनी , प्रसाहन्त पांचाल , मनजीत राठोर , सुधीर धीमान पार्षद सुन्दरी कण्डवाल, रमेश चन्द्र शर्मा, अरविन्द चौधरी , निर्मला उनियाल सहित अन्य मौजूद रहे ।