Blog

केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद का किया आयोजन

रायवाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में वार्षिक खेलकूद 2024 का आयोजन किया गया। वार्षिक खेलकूद का उद्घाटन विद्यालय के मुख्य अतिथि वर्ड मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्प देखकर स्वागत किया गया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के 345 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय में मार्च पास परेड के द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। चारों हाउस के प्रतिभागियों और स्काउट गाइड और बुलबुल के बच्चों ने इसमें भाग लिया शिवाजी हाउस, रमन हाउस, अशोका हाउस, और टैगोर हाउस। मार्च पास करते हुए बच्चे बहुत ही सुंदर लग रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने फ्लैग डील, योगा, सेल्फ डिफेंस कर सभी का मन मोह लिया। विभिन्न प्रकार प्रतियोगिताओं में बच्चों ने मन मोह लिया। बालिका वर्ग 100 मी रेस में तेजस्वनी ने प्रथम स्थान अंजलि ने द्वितीय स्थान और यामनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर बालिका वर्ग में दिव्यांशी ने प्रथम स्थान गीतिका ने द्वितीय स्थान मिताली ने तृतीय स्थान हासिल किया।100 मीटर सीनियर वर्ग बालक में आदि ने प्रथम स्थान विकास ने द्वितीय और वरुण ने तृतीय स्थान हासिल किया।

 

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय मुख्य अतिथि प्रतीक यादव ओर प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।मौके पर विद्यालय के खेल शिक्षक विकास जोशी, मनमोहन सिंह नेगी, नवीन विशेष योगदान रहा है । मौके पर विद्यालय के डीपी थपलियाल, अलका नेगी, ज्वाला प्रसाद, रूपल, यशिका बिष्ट, रामचंद्र रावत, तिलक राज, मनोज मलिक,अरुण कुमार ,आशा, किशन, रमैया खान,सीमा मलिक, पूनम कंडवाल, सीमा यादव ,अंजलि यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button