देहरादून
रायवाला पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । रायवाला पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चैकिंग के दौरान नेपाली फार्म तिराहे फ्लाई ओवर के पास से दो अभियुक्तों को 52 पव्वे अवैध देशी शराब को अवैध रुप से परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को भी बरामद किया है । अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । रायवाला थाना प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान पदम सिह पुत्र स्वर्गीय पल्टू सिह निवासी गली नंबर 3 वार्ड नबंर 17 गोविन्द नगर ऋषिकेश उम्र 63 वर्ष व ब्रहमपाल पुत्र स्वर्गीय नन्द किशोर निवासी गली नबंर 4 शान्तिनगर ऋषिकेश उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है ।