Blog

बाबा साहेब अंबेडकर के बारे में गृह मंत्री द्वारा अशोभनीय टिप्पणी की कांग्रेसियों ने की निंदा

इस तरह की बातें भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाती है : मोहित उनियाल

ऋषिकेश । सोमवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जो कि संविधान निर्माता हैं और जिन्होंने दबे कुछ ले वर्ग और पिछड़ी जाति के उत्थान के लिए और उनका मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे l केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आए दिन संविधान खत्म करने की बातें सामने आती रही है उनके बहुत से मंत्री अपने भाषणों में कह चुके हैं कि वह इस संविधान को नहीं मानते और बाबा साहेब के बारे में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद भवन में की गई अशोभनीय टिप्पणी की हम निंदा करते हैं यह इस देश के इतिहास में एक बदनुमा दाग़ है जो आसानी से मिटने वाला नहीं एक तरफ भाजपा सरकार पिछड़ी जाति के लोगों को आगे लाने की बात करती है वहीं दूसरी ओर दलित समाज के सबसे बड़े नाम जिनको वह भगवान की तरह पूजते हैं उन अम्बेडकर जी के बारे में इस तरह की बातें भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाती है l

 

 

महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह और पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला ने बताया कि आगामी 24 दिसंबर को 11:00 बजे बाबा साहेब अम्बेडकर सम्मान यात्रा का आयोजन किया जाएगा । जो कि तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को गृहमंत्री अमित शाह के माफिनामे और इस्तीफे की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा । इसके लिए उन्होंने समस्त कांग्रेसजनों का आव्हान किया है ।

Related Articles

Back to top button