पुलिस ने 2.2 किलो चरस के साथ तीन तस्कर दबोचे
वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम को की 15000 हजार रूपए पुरस्कार देने की घोषणा की
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना नरेंद्र नगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 2.2 किलो चरस सहित पुलिस की टीम ने तीन साथी तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दे यह चरस उत्तरकाशी से खरीद कर हरिद्वार में बेचने के लिए ले जायी जा रही थी। पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों ने 15000 हजार रूपए पुरस्कार देने की घोषणा की है। सोमवार को मुनिकीरेती थाने में पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते रविवार को थाना नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत चोकी प्लास्डा वैरियर पर सीआईयू टिहरी गढ़वाल व थाना नरेन्द्रनगर की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान टवेरा गाड़ी से अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुये ।
सुन्दर पुत्र अतरू सिंह निवासी ग्राम नसीरपुरकला थाना पथरी जिला हरिद्वार, देवेन्द्र कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम रसूलपुर टोगिया थाना बुग्गावाला जिलाहरिद्वार, मोतीलाल पुत्र सीकचन्द निवासी श्यामपुर कागडी थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 2.2 किलोग्राम चरस बरामद की गई। यह लोग उत्तरकाशी से यह चरण हरिद्वार बेचने के लिए ले जा रहे थे।
बाइट : आयुष अग्रवाल एसएसपी टिहरी
पुलिस के अनुसार आरोपी सुंदर ने पूछताछ पर यह भी बताया गया कि वह पूर्व में भी उत्तरकाशी के धीतरी, पुरोला आदि विभिन्न स्थानों से भी काफी मात्रा में चरस लाकर हरिद्वार में सप्लाई कर चुका है। थानाध्यक्ष नरेंद्र नगर गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।