Blog
पुलिस ने अवैध चरस के साथ दो आरोपी दबोचे
ऋषिकेश । पुलिस द्धारा प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में अवैध नशे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस ने आज चन्द्रभागा पुल के नीचे दो अभियुक्तों गौरव 26 वर्ष पुत्र हरिओम निवासी आदर्श ग्राम गली न0-2 थाना ऋषिकेश व साहिल गुनसौला 19 वर्ष पुत्र मखान सिंह निवासी 14 बीघा ढालवाला गली न0-3 थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल को 250 -250 ग्राम अवैध चरस (कुल 500 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया व न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल, उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल, कॉन्स्टेबल विनित कुमार, जयवीर सिंह, दिनेश महर व अंगेश्वर कुमार शामिल थे।