पुलिस ने वाहनों से बैटरियां व टायर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को दबोचा
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । कोतवाली पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों से बैटरियां व टायर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वादी प्रभुनाथ गुसाई निवासी जोशियादा उत्तरकाशी व वादी गजेंद्र सिंह नेगी पुत्र बचन सिंह नेगी निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली में दी गई एक लिखित तहरीर पर कारवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे फुटेज की सहायता से चोरी करने वाले अभियुक्तों को मनसा देवी फाटक के पास से गिरफ्तार किया है । चोरी में प्रयुक्त आईसर ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर UP11BT7146 व चोरी की गई चार बैटरियां तथा दो टायर रिम सहित बरामद किए है। अभियुक्तों की पहचान मसरूर पुत्र असलम निवासी ग्राम उग्राह थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर , शाहबाज पुत्र मेहताज निवासी ग्राम उग्राह थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगत सिंह चौकी प्रभारी श्यामपुर ,हेड कांस्टेबल अमित राणा ,कांस्टेबल शीशपाल ,कांस्टेबल कुलदीप ,कांस्टेबल दिनेश मेहर शामिल थे ।