टेक्नोलॉजीपर्यटन

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने दीपावली मेले का किया शानदार आयोजन , मेले का आकर्षण रही मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश। लायंस क्लब की ओर से श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में दीपावली मेले का आयोजन किया गया । इस दौरान मेले में ऑटो एक्सपो और मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता के साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया । शनिवार को वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल महापौर ऋषिकेश अनीता ममगई ने मेले का विधिवत उद्घाटन किया । बता दे कि मेले में गढ़वाली कलाकार संस्कृति भट्ट को महापौर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया । क्लब के अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने बताया कि मेले में लकी ड्रा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम विजेता को हीरो बाइक , आदित्य को रेफ्रिजरेटर , तृतीया को एलइडी , चतुर्थ को म्यूजिक सिस्टम व पांचवें विजेता को इंडक्शन चूल्हा उपहार में दिया गया है । बताया कि देर रात प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी । मौके पर क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा , सचिव सुमित चोपड़ा , लविश अग्रवाल , पंकज चंदानी , प्रतीक कालिया , धीरज मखीजा ,अरविंद किंगर ,अतुल जैन ,विशाल कक्कड़, गुड्डू सिंह ,चाहत चोपड़ा ,ललित अग्रवाल अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button