द्वितीय दिवस में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का किया आयोजन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । हृषिकेश बसंतोत्सव मेले के दूसरे दिन एसीसी सीमेंट द्वारा मेला स्थल झंण्डा चौक पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, एसीसी सीमेंट के यूनिट हेड एसपी सिंह, महत वत्सल शर्मा प्रपन्नाचार्य महाराज, हर्षवर्धन शर्मा, मेला संयोजक दीप शर्मा, सहसंयोजक वरुण शर्मा , सचिव विनय उनियाल, जयेंद्र चंद्र रमोला ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक रामकृपाल गौतम ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों व बाहर से कई टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास ने प्रथम, गंगोत्री विद्या निकेतन ने दूसरा तथा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा बाहरी टीमों में बनखंडी महादेव क्लब ने प्रथम स्थान, महाकाल चंदेश्वर ने दूसरा स्थान व चंद्रेश्वर महादेव क्लब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सुनील थपलियाल ने किया । मौके पर विनय मनमीत, चेतन शर्मा, सुनील प्रभाकर, एडवोकेट राकेश सिंह, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट गोविंद सिंह रावत, पार्षद प्रिंस मनचंदा, विकास नेगी, प्रवीन रावत, जयकृत रावत, नवीन मेंदोला, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे।