ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में छात्र- छात्राओ का विदाई समारोह का किया आयोजन
ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा बारहवीं विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह को आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय सचिव कप्तान सुमंत डंग, विद्यालय प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन एव अध्यापक – अध्यापिकाओं व उपस्थित कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्र_ छात्राओं की बोर्ड परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु (हवन आहुति) का आयोजन किया गया। विद्यालय समिति द्वारा सभी छात्र छात्राओं को उनकी परीक्षा हेतु उन्हे शुभकामनाएं भी दी। तत्पश्चात् कार्यक्रम संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएं (अमीषा और अनुष्का )द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम कक्षा ग्यारहवी की छात्राओ ने विद्यालय सचिव कप्तान सुमंत डंग एवम विद्यालय प्रधानाचार्य सहित कक्षा बारहवीं के सभी छात्र- छात्राओ का तिलक लगाकर सम्मानित रूप से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को कई खेल (म्यूजिकल चेयर, कप एंड नी गेम्स) मध्य खिलाया गया। कक्षा – ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा एक ग्रुप नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । सभी अध्यापिकाओं एवं अध्यापको सहित सभी छात्रों एवं छात्राओं ने बहुत सराहना की Iउसी के साथ मनोरंजन को आगे बढ़ाते हुए विजेता छात्र_ छात्रा को उपहार भी दिए गए।
विद्यालय प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापिकाओं ने सामूहिक रूप से सभी छात्र – छात्राओं को जज भी किया और अंक भीं दिए I कक्षा बारहवी सहित सभी अध्यापक एवम अध्यापिकाओं को कक्षा ग्यारहवीं द्वारा लंच भी उपलब्ध कराया गया। कक्षा बारहवी की छात्राओं ने सामूहिक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा बारहवी की छात्रा ( आस्था बेंजवाल) द्वारा अपने सभी सेहपाठियों सहित सम्पूर्ण विद्यालय समिति,प्रधानाचार्य को उनके द्वारा दिखाए गए पद चिन्हों, ज्ञानरुपी शिक्षा संबंधी बिन्दुओं के लिए उन्हे हृदय रूपी ध्न्यवाद दिया। कार्यक्रम संचालन (अमीषा और अनुष्का ) ने उपस्थित सभी विद्यालय समिति,एवम प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापक एवम अध्यापिकाओं एवम छात्र छात्राओं को उनकी बोर्ड परीक्षा हेतु उन्हे शुभकामनाएं दी। आमंत्रित सचिव कप्तान सुमंत डंग ,प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन ने चयनित कक्षा -बारहवीं की छात्रा (रितिका रावत ) (MISS.RIS) और छात्र (अरुण जोशी ) को (MASTER.RIS) का शेषे पहनाकर उन्हें बधाई दी I
विद्यालय प्रधानाचार्य सहित (MISS.RIS)(रितिका रावत ) और (MASTER.RIS) (अरुण जोशी ) एवं कक्षा के सभी छात्र -छात्राओं ने एक साथ मिलकर (केक काटा )और खूब मनोरंजन भीं किया I
सचिव कप्तान सुमंत डंग, विद्यालय प्रधानाचार्य ने अन्य सभी छात्र – छात्राओं को स्मरणीय कार्ड वितरित करते हुए सभी बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्हें (बोर्ड की फाइनल परीक्षा के लिए शुभकामनाये भी दी) और उन्हें आजीवन मेहनत से प्रयास करके अपने लक्ष्य को हासिल करने और राज्य में अपना नाम बनाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित भी किया I कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य ने भी सभी प्रस्तुत कार्यक्रम के लिए सभी बच्चों को एवं सभी शिक्षिकाओं को भी बधाई दी और विद्यालय के प्रति उनके कर्तव्यों, विद्यालय का नाम, गौरव को बनाये रखने हेतु उन्हें और अधिक मेहनत करके बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने अभिभावकों और विद्यालय का नाम रोशन करने हेतु और अधिक प्रोत्साहित भी किया I मौके पर सभी उपस्थित, विद्यालय समन्वयक, धर्मेंद्र सिंह,आरती कुरियाल, ज्योति कोठियाल, अलीशा ,दीपा शर्मा, आशीष विश्वकर्मा,सौरव पोखरियाल, संजीत पंवार,अंकिता शर्मा, सरिता डंगवाल, रुचि कुकरेती सहित सभी शिक्षक एवं सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।