Blog

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने 51 दिवसीय चाय सेवा अभियान का किया समापन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा समाजसेवा की भावना को समर्पित 51 दिवसीय निःशुल्क चाय सेवा अभियान का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया । इस सेवा अभियान के तहत एम्स ऋषिकेश के आपातकालीन वार्ड के बाहर प्रतिदिन जरूरतमंदों को चाय और बिस्किट वितरित किए गए। इस पहल से सैकड़ों मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिली। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ऋषिकेश मेयर शंभु पासवान एवं प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक, एम्स ऋषिकेश थे। दोनों विशिष्ट अतिथियों ने लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताया है । मेयर शंभु पासवान ने कहा लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने यह साबित कर दिया है कि सेवा ही सच्ची मानवता है। 51 दिनों तक लगातार जरूरतमंदों की सेवा करना वाकई एक अद्भुत प्रयास है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करता है।

एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) मीनू सिंह ने कहा इस तरह की सेवाएं अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक बड़ी राहत होती हैं। लायंस क्लब की इस पहल से प्रेरणा लेकर अन्य सामाजिक संगठनों को भी आगे आना चाहिए।

इस सेवा समापन कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक हिमांशु अरोड़ा एवं धीरज मखीजा ने बताया कि इस अभियान में क्लब के सदस्यों ने स्वेच्छा से प्रतिदिन उपस्थित होकर इस सेवा कार्य को सफल बनाया। क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने कहा की यह सेवा केवल एक शुरुआत है। लायंस क्लब समाज में ऐसे और भी सेवा कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। हमारा लक्ष्य हमेशा जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना और समाज के लिए सकारात्मक बदलाव लाना रहेगा। मौके पर चिया छाबड़ा, अचल भल्ला, हिमांशु अरोड़ा, प्रतीक कालिया, राही कपाड़िया, ललित जिंदल, पंकज चंदानी, अरविंद किंगर, सुशील छाबड़ा, धीरज मखीजा, अभिनव गोयल, अंकुर अग्रवाल, तरुण चोपड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button