Blog

कुचिपुड़ी नृत्य महोत्सव सांस्कृतिक विरासत का हुआ जश्न

मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल में किया कार्यक्रम आयोजित

रायवाला । मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल ने SPIC MACAY के सहयोग से एक मनमोहक कुचिपुड़ी नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया है । इस भव्य आयोजन में प्रतिष्ठित नर्तकी वैजयंती काशी ने भाग लिया, जो बंगालुरु, कर्नाटक से विशेष रूप से आकर अपनी कला का प्रदर्शन करने आईं। उनके साथ चार कुशल संगीतकारों की एक प्रतिभाशाली टीम भी मौजूद थी। कार्यक्रम की शुरुआत एक भावपूर्ण गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे कार्यक्रम के लिए एक पवित्र और मधुर वातावरण तैयार किया। इसके पश्चात्, व्यज्ञांती काशी ने कई अद्भुत प्रस्तुतियाँ दीं। एक प्रस्तुति में उन्होंने हमारे शरीर और आत्मा के आपसी सम्बन्ध को इस तरह से दर्शाया कि यह संदेश मिला कि हमारा शरीर ही हमारे पूजा करने योग्य मंदिर के समान है। बता दे उनकी मोहक नृत्य कला में ‘पूतना’ की कथा को भागवत् ग्रंथ से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शकों में गहरी भावनाओं का संचार हुआ।

साथ ही, उन्होंने हिंदुस्तानी संगीत पर आधारित एक प्रस्तुति भी दी, जिसमें राम और कृष्ण की दिव्य पौराणिक विरासत का अद्भुत चित्रण किया गया। यह आयोजन समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव था, जिसने दर्शकों को कला, परंपरा और भक्ति के अद्वितीय संगम से प्रेरित कर दिया। सभी उपस्थित जनों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे एक यादगार अनुभव बताया है ।

Related Articles

Back to top button