चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर की गढ़वाल कमिश्नर ने समीक्षा बैठक
सभी कामो को पूरा करने के लिए दिया गया 15 अप्रैल तक का समय
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । चारधाम यात्रा की तैयारी के लिए ऋषिकेश में यात्रा से सम्बन्धित व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के लिए सभी विभागों सयुक्त मीटिंग हुई है । गढ़वाल गढवाल कमिश्नर ने यात्रा से संबंधित सभी कामो को पूरा करने के लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया है , 2025 की चार धाम यात्रा के लिए यात्रा प्रशासन ने गढवाल कमिश्नर की अध्यक्षता में ऋषिकेश में सयुक्त मीटिंग करी गढ़वाल कमिश्नर विनय पांडेय ने बताया कि सभी कार्यदायी संस्थओ के लिए 15 अप्रेल तक की डेड लाइन तय की है आपको बता दे कि 4 मई को भगवान बद्री नाथ के कपार्ट खुलने है जिसको लेकर प्रशासन कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है. सड़को के निर्माण होगे 15 तक अप्रेल तक पुरे करने के निर्देश दिए है ।
बता दे वही चारधाम यात्रा में साल दर साल बड़ी सख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है, आईजी गढ़वाल राजीव रूवरूप ने बताया कि जिससे क्राउड मैनेजमेंट सहित ट्रैफिक व्यवस्था रोड एक्सीडेंट और पार्किंग व्यवस्था को मैनेज करना सबसे बड़ी चुनौती होता है जिसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने यात्रा मार्गों पर 4000 जवानों की व्यवस्था करी है साथ ही एसडीआरएफ,एनडीआरफ जल पुलिस भी तैनात रहेगी ।
बाइट : विनय शंकर पांडेय गढ़वाल कमिश्नर
गढ़वाल कमिश्नर ने बताया कि ने बताया की इस बार की यात्रा के सभी प्लान तैयार कर लिया गये है यात्रियों के लिए होल्डिंग प्वाइंट बनाए जा रहे है जिस से धामों में व्यवस्था बनी रहे । 2025 की चारधाम यात्रा से राज्य को बड़ी उम्मीद है श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है जिस से तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिल सके और इस बार की यात्रा में कोई परेशानी न हो , इसके लिए सभी स्टैग होल्डर पड़ा पुरोहित चार जिलों के DM,SSP सहित अन्य मौजूद रहे।