Blog

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नुक्कड नाटक से लोंगो को किया जागरूक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा एम्स ऋषिकेश के सहयोग से सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया है । ये नुक्कड़ नाटक एम्स ऋषिकेश, आईएसबीटी ऋषिकेश तथा उप-सम्भागीय परिवहन कार्यालय में किए गए। नाटक के माध्यम से जनता को यातायात नियमों से अवगत कराया गया। लोगो के सड़क पर हेलमेट न पहनने, शराब पीकर वाहन चलाने से क्षति, ओवर स्पीडिंग से होने वाली जन हानि व सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओ को रोकने, घायलो की किस प्रकार से सुरक्षित सहायता हो सके आदि दृश्यो को प्रदर्शित किया गया। यह भी बताने की कोशिश कि गयी कि सड़क पर कैसे सुरक्षित चले ओर अन्य को भी कैसे सुरक्षित करे। एक नेक नागरिक(Good samaritan) नियम जिसके अंतर्गत सड़क पर दुर्घटना पीड़ित की मदद करने पर न कोई पुलिस पूछताछ, न कोई परेशानी और साथ ही राज्य सरकार द्वारा पांच हजार व केंद्रीय सरकार द्वारा एक लाख का इनाम से भी लोगो को अवगत कराया गया। नुक्कड़ नाटक के सभी दर्शकों को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलायी गई।

नुक्कड नाटक मे एम्स ऋषिकेश की टीम जिसमें शशिकांत,अखिलेश उनियाल, तरन्नुम अहमद, शीला, ज्यान्ति तिवारी,अल्का मित्तल, आरती देशवाल,लवी,अंजली व परिवहन विभाग ऋषिकेश की टीम जिसमें प्रशिक्षु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुश्री रिषु तिवारी, सुवर्णा नौटियाल, सम्भागीय प्राविधिक अधिकारी ऋषिकेश रोमेश अग्रवाल, परिवहन उपनिरीक्षक ऋषिकेश बारूमल, जेठू सिंह,परिवहन सहायक उपनिरीक्षक ऋषिकेश बिजेंद्र प्रसाद, परिवहन आरक्षी ऋषिकेश आदर्श कुमार, सुरेंद्र पाल राणा, मंजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button