Blog

दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

देहरादून । श्री भरत मदिर इंटर कॉलेज परशुराम हाल में ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग चैंपियन प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन विभिन्न प्रदेश से आए 205 प्रतिभागियों ने का खिताब पाने के लिए पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपने बाहुबल का प्रदर्शन किया। रविवार को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में अध्यक्ष प्रदीप कोहली व महामंत्री विवेक तिवारी ने कहा की इस बार प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि बड़ा कर दी जाएगी जिससे कि खिलाड़ियों में उत्साह और बढे ।

संरक्षक शैलेंद्र बिष्ट व प्रतीक कालिया ने कहा कि जीतने वाले खिलाड़ियों को आगे अन्य प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और आर्थिक मदद भी की जाएगी । दो दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन पावर लिफ्टिंग और दूसरे दिन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मौके पर शैलेन्द्र बिष्ट,प्रतीक कालिया,संजीव चौहान नीरज चौहान, राकेश कुमार, राजू बिष्ट, प्रवीण सजवाण सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button