Blog

महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त ने कार्यरत समस्त वाहन चालकों एवं हेल्परों के साथ की बैठक

देहरादून ( राव शहजाद ) । महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामी बंसल की अध्यक्षता में 47 वार्डों में कार्य कर रही डोर टू डोर संस्था वॉटर ग्रेस के कार्यरत समस्त कर्मचारियों द्वारा आवंटित वार्डो में कूड़ा उठान का कार्य संतोषजनक न होने के कारण, नकारात्मक प्रभाव पड़ने एवं समस्याओं के उत्पन्न होने पर, संस्था में कार्यरत समस्त वाहन चालकों एवं हेल्परों के साथ एक बैठक आयोजित की गई है । जिसमें संस्था द्वारा कर्मचारियों को समय पर वेतन न दे पाने के अभाव में हड़ताल की समस्या हो रही है,जिसमें महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई। इस संबंध में वाहन चालकों एवं हेल्परों द्वारा यह व्यक्त किया गया कि, वेतन समय पर ना मिलने के कारण उन्हें बार बार हड़ताल करनी पड़ रही है, जिसके संबंध में महापौर द्वारा उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, वॉटर ग्रेस संस्था के साथ अनुबंध समाप्त कर, उनके द्वारा जमा की गई धरोहर राशि एवं बैंक गारंटी को जब्त कर दिया जाए।

साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि इनके माध्यम से ही कर्मचारियों का भुगतान किया जाए। इसके साथ ही संस्था से सभी कार्य छीनकर नगर निगम द्वारा स्वयं संचालन करने के निर्देश भी दिए गए। मौके पर उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान , पीएमसी के प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button