व्यापारियों ने की मेयर शंभू पासवान से वार्ता
प्रतिनिधिमंडल ने व्यपारियों की समस्याओं को लेकर की मुलाकात

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर निगम की 276 दुकानों के किराये में बेतहाशा वृद्धि से व्यापारी खफा हैं। उन्होंने मेयर शंभू पासवान से मुद्दे को लेकर मुलाकात की है। जिसमें उन्होंने रूड़की नगर निगम की तर्ज पर ऋषिकेश में भी बढ़ोतरी करने की मांग की, जिस पर मेयर ने उन्हें निगम के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है । शनिवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया की अगुवाई में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। उन्होंने मेयर शंभू पासवान से मुलाकात कर बताया कि नगर निगम प्रशासन ने 276 दुकानों का किराया 3000 प्रतिशत बढ़ा दिया है, जोकि सरासर गलत है। इससे दुकानों से रोजगार करने वाले व्यापारियों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।बताया कि रूड़की नगर निगम ने महज 10 फीसदी की बढ़ोतरी ही वहां दुकानों के किराये में की है। उन्होंने यहां भी रूड़की निगम की तरह किराया बढ़ोतरी करने की मांग दोहराई कहा।
कहा कि नगर निगम के पास के आय के स्रोत बढ़ाने के लिए अन्ण्य विकल्प भी हैं। इससे व्यापारियों के हित प्रभावित होने के साथ ही उन्हें परिवार के भरण-पोषण में भी परेशानियों से जूझना होगा।महामंत्री ने बताया कि मेयर ने वार्ता कर इस बाबत जल्द निगम के अधिकारियों से बैठक कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद राम कुमार संगर, सुशील रस्तोगी, राजीव शर्मा, रजनीश कुकरेजा, राज कुमार अरोड़ा, बुद्ध प्रकाश शर्मा, राधा कृष्ण थपलियाल, प्रदीप जैन, हरि प्रकाश जिंदल, गुलाब सिंह पंवार सहित अन्य शामिल थे।