अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दी गई शानदार प्रस्तुतियां
गढ़वाल की संस्कृति को बचाने का प्रयास करती है क्षेत्र की महिलाएं : ममगई

रायवाला ( राव शहजाद ) । प्रतीतनगर के होशियारी मंदिर प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होशियारी कीर्तन मंडली, राधा रसिक कीर्तन मंडली और पशुपतिनाथ कीर्तन मंडली की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया । इस अवसर पर महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व महापौर अनीता ममगाईं और भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता शाह ने सँयुक्त रूप से किया। अनिता ममगाईं ने कहा कि रायवाला क्षेत्र की महिलाओं की ओर से प्रस्तुत कार्यक्रमों के माध्यम से गढ़वाल की संस्कृति को बचाने का प्रयास किया जा रहा है । वही कविता शाह ने भी महिलाओं द्धारा किये जा रहे कार्यों की सरहाना की ।
मौके पर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, दीपा चमोली, यशोदा, ज्योति जुगलान , कमलेश भंडारी, माया डबराल, अंजना चौहान , बबिता , बीना बंगवाल , देवकी द्विवेदी, उमा जोशी, अल्का क्षैत्री सहित अन्य मौजूद रहे।