Blog

कृषि मंत्री ने परमार्थ निकेतन में गंगा आरती कर की प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना

देहरादून ( राव शहजाद ) । कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 में भाग लिया है । इस अवसर पर उन्होंने गंगा आरती कर मां गंगा से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। मंत्री गणेश जोशी ने 50 से अधिक देशों एवं भारत के विभिन्न राज्यों से आए योग प्रेमियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है। उन्होंने योग को न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में लोकप्रिय बनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड योग और अध्यात्म की भूमि है, और इस तरह के आयोजन प्रदेश की संस्कृति और विरासत को और मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मानसिक, शारीरिक और आत्मिक उन्नति का मार्ग भी है।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। मौके पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज, साध्वी भगवती सरस्वती सहित देश-विदेश से आए अनेक श्रद्धालु व पर्यटक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button