Blog
धूमधाम से मनाया स्वर्गाश्रम ट्रस्ट का 96वां ब्रह्मनिर्वाणोत्सव

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्री 108 बाबा काली कमली वाले स्वामी आत्मप्रकाश स्वर्गाश्रम ट्रस्ट का 96वां ब्रह्मनिर्वाणोत्सव धूमधाम से मनाया गया है । बता दे मंगलवार को काली कमली गद्दी शोभायात्रा गीताभवन, परमार्थ आश्रम, वानप्रस्थ, भूतनाथ मंदिर होकर से निकाली गई जो प्राचीन गद्दी स्थल पर संपन्न हुई है । इस अवसर पर बैंडबाजों के साथ निकली शोभायात्रा का क्षेत्रवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों ने लोगों को पानी और प्रसाद वितरित किया।
मौके पर प्रबंधक कर्नल वीके श्रीवास्तव, उपप्रबंधक जयेश झा, नगर पंचायत अध्यक्ष विंदिया अग्रवाल, माधव अग्रवाल, देवेन्द्र राणा, आदेश तोमर, इंद्रप्रकाश अग्रवाल, अनूप कोठियाल, नारायण सिंह रावत, शकुंतला राजपूत, भगत सिंह पयाल सहित अन्य मौजूद रहे।