Blog

यहां : ग्राम पंचायत एवं स्वयं सहायता समूह ने सयुक्त रूप से किया होली मिलन समारोह का आयोजन

रायवाला ( राव शहजाद ) । ग्राम सभा हरिपुर कला में ग्राम पंचायत एवं स्वयं सहायता समूह की बहनों मातृशक्ति द्वारा होली मिलन का समारोह कार्यक्रम किया गया । होली के उत्सव में फूलों की होली का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ,महामंडलेश्वर उदासीन का अखाड़ा हरि चेतनानंद महाराज , गरीब दासी आश्रम के परमध्यक्ष रवि देव शास्त्री , भारत माता के मंदिर के सचिव आईडी शास्त्री एवं समाज सेवक पावा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया है। कार्यक्रम में फूल गुलाल के साथ सभी लोगों ने संयुक्त रूप से होली खेली होली महोत्सव में कृष्ण राधा बाहुबली हनुमान जी एवं अन्य कलाकारों एवं छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि पावन पर्व होली का त्योहार आपसी सुहाग एवं भाईचारे का त्यौहार है रंगों के इस त्यौहार पर आप सभी के जीवन में उत्साह उमंग उल्लास हो यह त्यौहार सभी के लिए मंगलमय में हो तथा यह त्यौहार सभी के लिए उत्साहित हो महामंडलेश्वर हरि चेतन महाराज ने सभी ग्रामीणों को होली के पावन पर की । शुभकामनाएं प्रेषित करें और सभी ग्रामीणों को आपसे सुहाग्रा एवं भाईचारा के साथ होली मनाने के लिए प्रेरित किया परम संदेश स्वामी जी ने कहा कि होली भारतीय संस्कृति का पावन पर्व है इसको सभी लोगों को मिलजुल कर बनाना चाहिए ।

ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला ने सभी अतिथियों एवं सभी ग्रामीण जनों का कार्यक्रम की उपस्थिति में धन्यवाद दिया और अपने उद्बोधन में कहा कि यह त्यौहार आपसी मनमुटाव मिटाना चाहिए एवं रंगों की तरह अपने जीवन को भी उत्साहित होकर मनाना चाहिए ग्राम प्रधान में सभी के लिए मंगल शुभकामनाएं प्रेषित करी । मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा मनोज ज़ख्मोला , महिला मंगल दल अध्यक्ष सीमा शर्मा , स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रीता , जमुना , शिवानी , दीपमाला , दीपिका लखेड़ा , सुरेंद्र रयाल , अंकित बहुखंडी , मनोज शर्मा , क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गौनियाल , सूरज शर्मा , शिवानी गौर , मृदुल गोनियाल, सुधा भट्ट ,सुजाता भट्ट सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button