Blog

कैबिनेट मंत्री से मिले टाटा मैजिक जनकल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी

देहरादून ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके कैंप कार्यालय में टाटा मैजिक जनकल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला है । प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता नीति 2024 के तहत दी जाने वाली अनुदान राशि को वाहन संचालकों को शीघ्र जारी करने की मांग रखी । प्रतिनिधियों ने बताया कि इस नीति के अंतर्गत दी जाने वाली अनुदान राशि का बजट परिवहन विभाग को आवंटित हो चुका है, लेकिन अभी तक वाहन संचालकों को इसका लाभ नहीं मिला है। इस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने तुरंत सचिव परिवहन से दूरभाष पर बात कर मामले के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार वाहन संचालकों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है और उनकी मांगों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। मौके पर प्रतिनिधिमण्डल में टाटा मैजिक जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, सचिव बलजीत सिंह बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button