Blog

इस स्कूल के छात्रों ने 48 प्रमाणपत्र, 6 राष्ट्रीय रैंक किए हासिल

ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के छात्रों ने ब्लूम ओलंपियाड में भाग लिया और 48 प्रमाणपत्र, 6 राष्ट्रीय रैंक प्राप्त किए है । बता दे छात्रों ने ब्लूम ओलंपियाड में सफलता के साथ खिल रहे हैं! अनिका चंद, नायरा पाल, आश्रिया कालरा, नाम्या गोयल और आरुही उपाध्याय हमारे राष्ट्रीय रैंक धारक हैं। इसके लिए विद्यालय परिवार ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। बताया की ब्लूम ओलंपियाड का उद्देश्य छात्रों की वैचारिक समझ, तार्किक तर्क, विश्लेषणात्मक सोच और समस्या-समाधान में क्षमताओं को बेहतर बनाना है, अंततः उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा के लिए तैयार करना है। कहा की वे गणित, विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, वाणिज्य और राजनीति विज्ञान सहित विभिन्न विषयों में ओलंपियाड प्रदान करते हैं।

विद्यालय के स्टाफ ने बताया की ब्लूम ओलंपियाड समय की कमी के तहत वैचारिक सीखने और समस्या-समाधान पर जोर देते हैं, जिससे छात्रों को आत्मविश्वास बनाने और प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलती है। वही विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Related Articles

Back to top button