लोक कल्याण समिति (रजि) ने की मिनी मैराथन दौड़ आयोजित
स्वच्छता, नशा मुक्ति और मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देकर युवाओं ने लगाई दौड़

रायवाला । लोक कल्याण समिति (रजि), प्रतीतनगर में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । इस दौरान स्थानीय युवाओं ने बढ़कर भाग लिया । रविवार समिति प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने बताया कि रायवाला क्षेत्र (प्रतीतनगर, रायवाला, गौहरी माफ़ी एवं खांड गांव) के स्थानीय युवाओं को साथ लेकर लोक कल्याण समिति ने दूसरी बार रायवाला मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । जो बालक और बालिका दो वर्गों में आयोजित की गई । जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल सहित नकद पुरस्कार दिया गया । दौड़ का उद्वेश्य युवाओं को गलत नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करना साथ स्वच्छता और मतदान के प्रति जागरूकता संदेश देना है । दौड़ हनुमान चौक से प्रारंभ होकर रायवाला ग्राम पंचायत के वसंती माता चौक, पोखरियाल चौक और श्री रामलीला चौक प्राइमरी स्कूल वार्ड संख्या 6 पर सम्पन्न हुई ।
बता दे रायवाला मिनी मैराथन में बालक वर्ग में प्रथम स्थान सुग्रीव, द्वितीय स्थान सुनील सिंह एवं तृतीय स्थान विनय चौधरी ने प्राप्त किया । बालिका वर्ग में प्रथम स्थान समीक्षा रतूड़ी, द्वितीय स्थान ऋषिका, तृतीय स्थान अकक्षिता एवं धैर्य ने सयुक्त रूप से प्राप्त किया। वही समिति ने मैराथन के सफल आयोजन के लिए प्रशासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून, रायवाला पुलिस,मीडीयाकर्मी, स्पॉन्सर, प्रतिभागी एवं समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया । मौके पर लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाडी, प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल, सदस्य अंजू बडोला, आशीष सेमवाल, नवीन चमोली, रूचि सती, रेखा थपलियाल, महेन्द्र राणा, दिव्या बेलवाल, राजेश जुगलान, रोहित नौटियाल, शंकर दयाल धनाई, संजय पोखरियाल, भगवती प्रसाद सेमवाल, राकेश सेमवाल, हर्षमनी लसियाल, गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष विक्रम तड़ियाल, दिलबर पवार, अल्का, अनिल, गोविन्द राम चमोली, रोहित नेगी, विशेष तिवाड़ी सहित अन्य मौजूद रहे।