‘गांव-बस्ती चलो’ अभियान के तहत मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

ऋषिकेश । भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर श्यामपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल द्वारा गांव बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया । जिसमें बूथ संख्या 116 पर गली नंबर 4 पर पूर्ण गली को साफ किया गया ।मंडल अध्यक्ष श्यामपुर / ग्राम प्रधान खेरी कला चंद्रमोहन पोखरियाल ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गली के प्रारंभ नेशनल हाईवे से लेकर गली नंबर 4 के अंत तक झाड़ू, फाउडा ,तलवार तस्ला आदि की सहायता से सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई और जनता से अपने आसपास स्वच्छ रखने गली के बाहर व जहां-तन्हा कूड़ा ना फेंकने व कूड़ा कूड़े गाड़ी में ही डालने की अपील की है । जिसके लिए कूड़ा निस्तारण हेतु कूड़ा वहां संचालक से ग्राम खैरी कला में भी सेवा प्रारंभ करने हेतु सफल वार्ता की है । ग्रामीणों ने श्रमदान कर स्वच्छता पखवाड़ा में अपना अमूल्य योगदान देकर कह कि पिछले वर्ष भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर हमने स्वछता के माध्यम से कई गलियों को साफ किया एवं आगे भी इसी प्रकार कार्यक्रम अवश्य भाग लेंगे एवं सभी को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते रहेंगे । स्वच्छता अभियान में ग्राम प्रधान मंडल अध्यक्ष श्यामपुर चंद्रमोहन पोखरियाल , जरनेल सिंह परमार, हरेंद्र रौतेला , जसविंदर राणा , प्रशांत चमोली, पुष्पा ध्यानी, प्रदीप धस्माना मोहन, वेद प्रकाश , केशो देवी, सुनीता, राधा देवी ,नौरतू, नंदी देवी ,सरोज देवी ,शुभम ,लीलावती देवी ,दर्शन देवी ,गंगा देवी ,सोनिया सहित अन्य मौजूद रहे।