Blog

भगवान बद्रीनाथ के अभिषेक के लिए राजमहल में पिरोया गया तिलों का तेल

आगामी 4 मई को आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे भगवान बद्री विशाल के कपाट

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में महारानी राजलक्ष्मी शाह की अगुवाई में सुहागिन महिलाओं के साथ तिलों का तेल पिरौया गया है। धरती पर बैकुंठ धाम कहे जाने वाले भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में टिहरी की सांसद व महारानी/राजलक्ष्मी शाह की अगुवाई में नगर की सुहागी महिलाओं द्वारा व्रत रखते हुए पीले वस्त्र धारण कर मुसल, ओखली व सिलबट्टे से तिलों का तेल पिरोया गया। तिलों का तेल के लिए विशेष जड़ी बूटी डालकर खास बर्तन में तेज आंच में पकाने के बाद चांदी के तेज क्लास में परिपूरित किया गया। राजमहल में पहुंचे डिमरी केंद्रीय धार्मिक पंचायत बद्रीनाथ धाम के पुजारी तेल से परिपूरित कलश की विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात राज परिवार सहित तेल पुरोने आई सुहागिन महिलाओं को भोग लगाने के बाद राज परिवार द्वारा तेल कलश (गुड्डू घड़ी) डिमरी केंद्रीय धार्मिक पंचायत को सौपा जाएगा। तेल पिरोने में नगर की 70 से अधिक महिलाओं के द्वारा तेल पिरौया गया। आगामी 4 मई को आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे भगवान बद्री विशाल के कपाट।

इस मौके पर महारानी राजलक्ष्मी शाह ने कहा कि करोड़ों करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने अवश्य पहुंचे उन्होंने भगवान बद्रीनाथ से देश-विदेश में रहे लोगों की सुख समृद्धि की भी कामना की। मौके पर महारानी राजलक्ष्मी शाह की पुत्री श्रीजा शाह, केंद्रीय धार्मिक पंचायत के शैलेंद्र डिमरी, संजय डिगरी, अरविंद डिमरी, हरीश डिमरी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button