Blog

ललित मोहन मिश्र अध्यक्ष , प्रतीक कालिया बने महामंत्री

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल की ऋषिकेश इकाई नगर उद्योग व्यापार मण्डल के चुनाव कार्यकम के अर्न्तगत अध्यक्ष पद पर दो नामांकन ललित मोहन मिश्र एवं संजय व्यास के प्राप्त हुऐ थे तथा महामंत्री पद पर तीन नामांकन प्रतीक कालिया विवेक वर्मा एवं पवन शर्मा के नामांकन प्राप्त हुए थे। तत्पश्चात चुनाव कमेटी ने नामांकन पत्रों की जाँच की जिसमें अध्यक्ष पद पर संजय व्यास तथा महामंत्री पद पर विवेक वर्मा एवं पवन शर्मा का नामांकन अधूरा एवं त्रुटि पूर्ण पाया गया ।

सभी सम्बन्धित प्रत्याशियों को चुनाव कार्यलय में बुलाकर चुनाव समिति ने उनके नामांकन पत्रों की त्रुटि एवं कमियों के बारे में अवगत कराया गया जिसे उन्होंने स्वीकार किया जिसके आधार पर तीनों प्रत्याशियों के नामाकंन खरिज किए गये है ।

Related Articles

Back to top button