Blog

क्षेत्र के निराश्रित गोवंश को भेजा जाए गौशाला : जुगलान

रायवाला । प्रतीतनगर क्षेत्र में निराश्रित गोवंश को गौशाला में भेजे जाने को लेकर समाजसेवी राजेश जुगलान ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है। बुधवार को पूर्व जिला सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा राजेश जुगलान ने सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत के माध्यम से बताया की बड़ी संख्या में निराश्रित पशु एवं नंदी बैल खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं। ये पशु राहगीरों, विशेषकर दोपहिया वाहनों पर चल रहे नागरिकों को घायल कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। बुजुर्ग गण एवं स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी यह स्थिति अत्यंत खतरनाक हो गई है। इसके अतिरिक्त, इन पशुओं ने स्थानीय किसानों की फसलों को भी भारी क्षति पहुंचाई है।

 

उक्त क्षेत्र ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है, परंतु वर्तमान में पंचायत में प्रशासक नियुक्त हैं, जिन्हें किसी प्रकार के वित्तीय अधिकार प्राप्त नहीं हैं। इस कारण पंचायत इन निराश्रित गोवंशों को गौशाला भेजने में असमर्थ है । उन्होंने निराश्रित गोवंश को गौशाला में भेजे जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button