Blog

सफाई निरीक्षक के स्थानांतरण पर अध्यक्ष एवं कर्मचारियों ने दी विदाई

मुनिकीरेती । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के सफाई निरीक्षक मनोज कुमार के स्थानांतरण पर अध्यक्ष समेत समस्त कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी है । इस दौरान सभी ने उनके कार्यों की जमकर सराहना की। पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बुके व उपहार देकर सफाई निरीक्षक को अग्रिम तैनाती की बधाई दी। इसके बाद समस्त प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों, पर्यावरण मित्रों और समस्त कार्यालय कर्मियों ने सफाई निरीक्षक को पगड़ी, फूल माला पहनाकर व उपहार देकर बधाई दी। इस दौरान सफाई निरीक्षक ने अपने अनुभव साझा किए व पालिका कर्मियों के सहयोग पर उनका आभार व्यक्त किया। बता दें कि बीती 1 मई को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में तैनात सफाई निरीक्षक मनोज कुमार का नगर निगम काशीपुर स्थानांतरण हो गया है, जिसके तहत बुधवार को सफाई निरीक्षक के स्वागत में पालिका द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मौके पर अवर अभियंता सचिन, प्रधान सहायक दिनेश कृषाली, बेताल सिंह, कर निरीक्षक आकाश अग्रवाल, लिपिक संजय भंडारी, अनुज, आकाश कैंतुरा, लिपिक विकास सेमवाल, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, वर्क एजेंट संदीप बिष्ट, केदार मिश्रवाण, किशन लाल भट्ट, पिंकी तड़ियाल, सफाई सुपरवाइजर मायाराम, बाबू सिंह, महिपाल, मनोज, मुकुल, स्थानीय नागरिक सौरभ कुड़ियाल, अजय रमोला अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button